शाहजहांपुर, सितम्बर 5 -- शुक्रवार को कस्बा स्थित शिवमंगल सिंह डिग्री कॉलेज, मिर्जापुर में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं कॉलेज स्टाफ द्वारा मिलकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। नृत्य, कविता पाठ, भाषण एवं नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने शिक्षकों के योगदान को रेखांकित किया।बीएससी की छात्रा सुभद्रा सिंह द्वारा शिक्षको के सम्मान मे गाए गीत को मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने तालियों के साथ सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...