श्रावस्ती, सितम्बर 5 -- कटरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष निर्मल शुक्ल ने बताया कि शिक्षक दिवस पर शिक्षा मित्र उपवास कर सरकार का ध्यान अपनी समस्या की तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों के लिए स्थानांतरण के लिए जनवरी 2025 में शासनादेश जारी किया था परन्तु उस पर कोई कार्यवाही नहीं शुरु हुई है। शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा में 25 सालों से पढ़ा रहे हैं उन्हें मात्र दस हजार रुपए प्रतिमाह नियत मानदेय ग्यारह महीने का ही मिलता है। जिससे उनकी पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वहन इससे नहीं हो पा रहा है। शिक्षामित्र के इस समस्या से सरकार अवगत है और काफी दिनों से निस्तारण का आश्वासन भी दिया जा रहा है। लेकिन अभी तक एक भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। इससे निराश शिक्...