लखीसराय, सितम्बर 7 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के नया बाजार गोसाई टोला वार्ड संख्या 21 स्थित आरकेडी कोचिंग संस्थान में डायरेक्टर रंजीत कुमार दास की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक दिवस का सेलिब्रेशन किया। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति शिक्षक के रूप में पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त करने वाले डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। रंजीत कुमार दास ने बताया कि उनका लक्ष्य जिले में कम से कम पैसे में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है। उनके कोचिंग में विद्यार्थियों के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है। उनका लक्ष्य शि...