देवघर, सितम्बर 5 -- मधुपुर। स्थानीय कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन सभागार में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीधर क्लासेस के तत्वाधान में शिक्षक सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जैक, सीबीएसई बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट फाइनल परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग वेलफेयर ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ. अरुण गुटगुटिया, विशिष्ट अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय को संस्था के डायरेक्टर अरविन्द मिश्रा द्वारा शॉल व विवेकानंद की तस्वीर देखकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और संस्था के निदेशक अरविंद मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...