बोकारो, सितम्बर 5 -- गोमिया। बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुन्नू के शिक्षक अजय कुमार ठाकुर को उनके नवाचारपूर्ण कार्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्री ठाकुर ने 2003 में शिक्षक के रूप में अपनी सेवा शुरू की। उनकी लगन और रचनात्मकता ने उन्हें छात्रों के बीच लोकप्रिय और प्रेरणादायी शिक्षक बना दिया। उन्होंने न केवल कक्षा में पढ़ाने के तरीके बदले, बल्कि शिक्षा को जीवन कौशल से जोड़ने पर जोर दिया। कोविड-19 महामारी के दौरान जब स्कूल बंद हो गए, तब उन्होंने बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए गणित, विज्ञान और पर्यावरण विषयों पर ई-कंटेंट तैयार किया। उन्होंने फेसबुक लाइव, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे डिजिटल माध्यमों से हजारों छात्रो...