हापुड़, सितम्बर 5 -- गढ़ नगर और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें शिक्षकों को सम्मानित किया गया और विद्यार्थियों ने गुरुजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। सिंभावली के आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य गरिश्मा कूपर ने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि समाज में शिक्षक की भूमिका केवल ज्ञान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह समाज को दिशा देने वाला मार्गदर्शक भी होता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विद्यालयों और महाविद्यालयों में यह दिन हर साल विशेष रूप से मनाया जाता है। गढ़ नगर के चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज में भी शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के प्राचार्...