रांची, सितम्बर 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शिक्षक दिवस पर राज्यभर से आए वित्त रहित शिक्षकों ने शुक्रवार को राजभवन के समक्ष महाधरना दिया। वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा 75% अनुदान राशि की वृद्धि से संबंधित प्रस्ताव मंत्री परिषद में रखने और कार्मिक विभाग के दिनांक 17 मार्च 2025 के पत्र के आलोक में राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर महाधरना का आयोजन किया गया था। महाधरना पर शिक्षकों ने एक स्वर से कहा कि सरकार वित्त विभाग और विधि विभाग की सहमति के बाद भी प्रस्ताव को कैबिनेट में नहीं रख रही है। जिसके कारण शिक्षकों में रोष है। जबकि, वित्त विभाग ने 56 करोड़ राशि स्वीकृत कर दी है। महाधरना को हरिहर प्रसाद कुशवाहा, रघुनाथ सिंह, कुंदन सिंह, फजलुल कादिर अहमद, संजय कुमार, चंदेश्वर पाठक, देवराज मिश्रा, बिरसौ उराव व रेशमा बेक...