सहारनपुर, सितम्बर 5 -- रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन ला मॉन्टेसरी स्कूल में किया गया। इस अवसर पर क्लब की ओर से स्कूल को एक कंप्यूटर भेंट किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक कक्षा के लिए एलईडी ट्यूब लाइट्स तथा विद्यार्थियों के लिए स्कूल बैग्स भी प्रदान किए गए। बच्चों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर शिक्षक दिवस समारोह को विशेष बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी गवर्नर राजपाल सिंह, सहायक गवर्नर सिकंदरबीर और स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. साधना बाहरी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि राजपाल सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। बच्चों को अच्छे माहौल में शिक्षा प्राप्त हो और वे तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनें, इसी उद्देश्य से यह योगदान दिया गया है। उन्होंने शिक्षकों की महत्ता पर प्रक...