बेगुसराय, सितम्बर 5 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। शिक्षक दिवस पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यक्रमों की धूम रही। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार को दिनकर कला भवन में सेवानिवृत्त 24 शिक्षकों व कर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पांच मेधा संतानों को भी सम्मान दिया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों में अस्मिता कुमारी, अरविंद महतो, ललन कुमार यादव, रेणु कुमारी, आभा कुमारी, रमेश कुमार पूर्वे, विजय कुमार अखिल, रामाशीष महतो, उग्रेश मंडल व ऋचा कुमारी हैं। वहीं सेवानिवृत्त लिपिकों में धीरेंद्र झा, सुधीर सिंह, संजीव कुमार, रियाजुल इस्लाम, देवेंद्र प्रसाद यादव, जयजयराम यादव, दिवकार चौधरी, मंजू शर्मा, कौशल किशोर, रामविलास महतो, सीताराम साह, रामकृष्ण, विनोद कुमार व गीता मिश्रा हैं। वहीं सम्मानित होने वाली मेधा संतानों की सूची में माध्यमि...