पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो.विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन तथा कुलानुशासक प्रो. विनोद कुमार ओझा की अध्यक्षता में राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका विषय पर एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलानुशासक प्रो.विनोद कुमार ओझा ने कहा कि शिक्षक चिंतनशील व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं । छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चेतना के विकास के लिए विभिन्न जातिगत और क्षेत्रगत विभेदों से दूर रहना होगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ उदय नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षक कभी छोटा नहीं होता वह बड़े से बड़ा होते जाते है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने जीवन में अ...