जमुई, सितम्बर 6 -- झाझा । नगर संवाददाता शिक्षक दिवस पर गए महान शिक्षक, राजनीतिज्ञ एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन याद किए गए। झाझा के सरकारी विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलविंदा में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्ना कुमार ने कहा कि हर साल 5 सितंबर को सम्पूर्ण भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस का आयोजन करके हम एक महान शिक्षक, राजनीतिज्ञ एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद करते हैं। 1962 में राजेन्द्र प्रसाद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति का पद संभाला। गुरु बिना ज्ञान और शिक्षा बिना जीवन अधूरा- प्रो. गौरी जमुई। नगर प्रतिनिधि शिक्षक दिवस के अवसर पर "भारत म...