सीवान, सितम्बर 6 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में देश के दूसरे राष्ट्रपति स्व. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शुक्रवार को शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न निजी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में शिक्षकों व बच्चों ने केक काटकर और मिठाईयां बांटकर शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में देश के दूसरे राष्ट्रपति स्व. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया। सभी ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों को अपनाने व उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में केक काटकर और मिठाइयां बांटकर बच्चों ने खुशियां मनाईं और अपने गुरुजनों को उपहार दिए। शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्व...