रुडकी, सितम्बर 5 -- भारत रत्न शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस के अवसर पर बीएसएम पीजी कॉलेज के प्राचार्य मेजर गौतम वीर को सम्मानित किया गया। 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। मेजर गौतम वीर ने 22 दिसंबर 2018 को कॉलेज का प्रभार संभाला था और तब से वे एनसीसी में सहयोगी अधिकारी के रूप में कैडेटों को मार्गदर्शन देते आ रहे हैं। इस अवसर पर सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल ने भी प्राचार्य को सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. संदीप पोसवाल, प्रो. अलका तोमर, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. इंदु अरोरा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...