हरिद्वार, सितम्बर 5 -- आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। शिक्षकों और छात्रों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने मेडल देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को बहादरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। उन्होंने अपना जीवन शिक्षा को समर्पित किया। वह एक आदर्श शिक्षक थे। उनके जन्मदिन को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। हमें अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। प्रत्येक शिक्षक चाहता है कि...