बांका, सितम्बर 6 -- बांका, एक संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शिव ज्योति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पीवीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्याम सुंदर ठाकुर, विद्यालय चेयरमेन मृत्युंजय कुमार, निर्देशक बेवी कुमारी एवं प्राचार्य निरंजन चौधरी ने संयुक्त रूप से की। इसके उपरांत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। बच्चों ने "आई लव यू टीचर" और "गुरु में संसार समाया" सहित कई भावनात्मक नृत्य व गीत प्रस्तुत किए। नन्हे बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में भावपूर्ण भाषण भी दिए। इस मौके पर डॉ. निलेश कुमार, जीवन झा, अनुज झा सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...