मधेपुरा, सितम्बर 6 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि । शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों की चरण बंदना की। सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में छात्रों ने शिक्षकों को सम्मानित किया। मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला चढाकर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया। इसके बाद सामूहिक रूप से केक काटा गया। शिक्षक से देश के सर्वोच्च संवैधानिक राष्ट्रपति पद तक का सफर तय करने वाले डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा कशिश, कंचन, चंचल, श्रुति, प्रिति, रोजी, रितू , स्वीटी और चांदनी ने गुरु बंदना से की। सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...