रामनगर, सितम्बर 5 -- रामनगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार को संघ भवन फॉरेस्ट कंपाउंड में हुए धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवेंदु मठपाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा है। लेकिन नई पेंशन स्कीम किसी भी कर्मचारी शिक्षक के हित में नही है। इस पेंशन का इतना जबरदस्त दुष्परिणाम है कि अस्सी हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को मात्र 2000 रुपये पेंशन मिल रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार ने ओपीएस को फिर से लागू करने के बजाय यूपीएस लागू कर हमारे साथ धोखा किया है। इस मौके पर डॉ. नंदन बिष्ट, प्रकाश चंद्र फुलेरिया, नंदराम आर्य, खीमसिंह रजवार, देवेंद्र बिष्ट, सुभाष ग...