प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज। पांच सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले शिक्षक दिवस समारोह में जिले के परिषदीय विद्यालयों में विशिष्ट सेवा दे रहे शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सभी शिक्षकों से https://forms.gle/iQtVNi3Z6PBNYy62A पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उपरोक्त लिंक के माध्यम से सभी शिक्षकों को अपना विवरण भरकर एक सितंबर तक जमा करना है। बीएसए देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है अपने विकास खंड के अधिक से अधिक शिक्षकों को पुरस्कार के लिए फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...