मऊ, सितम्बर 6 -- मऊ। शिक्षक हितों के रक्षक, शिक्षक संघर्षों के महानायक पूर्व एमएलसी पंचानन राय की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को शिक्षक भवन ब्रह्मस्थान पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया। अपने महान नेता पंचानन राय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर शिक्षकों ने विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर देव भास्कर तिवारी प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज मऊ, जय नारायण द्विवेदी जिलाध्यक्ष, डॉ. दिवाकर राय शर्मा अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद, शशिकांत पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ऋषिकेश पाण्डेय, प्रमोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य, शरद कुमार पांडेय, विनीत कुमार पांडेय, श्रीराम लक्षन, बलवंत पांडेय, अरविंद कुमार सिंह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...