मुंगेर, सितम्बर 7 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्मला इंटरनेशनल रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल, छोटी केशोपुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय ने किया। इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य रामनाथ प्रसाद ने बच्चों को डॉ. राधाकृष्णन के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए शिक्षा का महत्व बताया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत, नृत्य और नाट्य कला के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसे अभिभावकों ने भरपूर सराहा। चाहत रानी, अंजलि भारती, निशु कुमारी, आर्यन राज व आदित्य कुमार ने उत्कृष्ट कला प्रदर्शन कर विशेष पहचान बनाई। प्रतिभागी बच्चों को मेडल देकर प्रोत्साहित भी किया गया। शिक्षक अजय कुमार, अवधेश, आशुतोष, अभिमन्यु, निशा कुमारी, पूजा ...