अयोध्या, सितम्बर 6 -- तारुन। शिक्षक दिवस के अवसर पर दिव्यांग राजू निषाद द्वारा संचालित सावित्रीबाई फुले निशुल्क कोचिंग सेंटर ग्राम पंचायत गौरा में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके कार्य से प्रेरित होकर युवा शिव बली निषाद ने अपने जन्मदिन पर कोचिंग के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित किया। इस अवसर पर डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कोचिंग के संरक्षक प्रोफेसर बालक राम विश्वकर्मा प्रवक्ता हिंदी विभाग ने कहा कि उनका जीवन शिक्षा के लिए समर्पित रहा था। इस अवसर पर कोचिंग के संचालक राजू निषाद ,शिक्षक सहयोगी विनीता, आयुषी यादव, साक्षी यादव, राम अनुज निषाद, संजय निषाद, दूधनाथ निषाद, श्याम शंकर, राम हरख आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...