प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को शहर से ग्रामीण इलाके तक स्थित शिक्षण संस्थानों में समारोह आयोजित कर शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर शिक्षक दिवस की बधाई दी। अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु वाटिका चिलबिला पूर्वी में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। वसुधा फाउंडेशन की सचिव मैथिली सिंह ने मां शारदे ओम तथा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। सभी आचार्यों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। डॉल्फिन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रा सिमरन व प्रियांशी ने स्वागत नृत्य प्रस्...