देहरादून, सितम्बर 2 -- राजकीय शिक्षक संघ ने पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर में मौन जुलूस और कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है। वह शिक्षक दिवस पर आयोजित किसी भी सम्मान समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। शिक्षण कार्य भी काली पट्टी बांधकर करेंगे। सभी जिलों की कार्यकारिणी को राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने मंगलवार को पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने आंदोलन के अगले चरण को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। साथ ही छात्र हित को देखते सभी शिक्षक स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। गैर शैक्षणिक कार्यों का शिक्षक बहिष्कार जारी रखेंगे। मंगलवार को शिक्षक संघ की गूगल मीट में यह भी तय किया गया कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर सरकारी सम्मान समारोह का पूरी तरह...