बोकारो, सितम्बर 6 -- बेरमो। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा करने वाले एक शिक्षक व शिक्षाविद् के रूप में समाज की सेवा करने वाले डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को 'शिक्षक दिवस के रूप में बेरमो के शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया। बेरमो, गोमिया, नावाडीह, चंद्रपुरा व पेटरवार के ग्रामीण अंचलों सहित फुसरो शहर में शिक्षक दिवस की धूम रही। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर मुख्य अतिथि कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति व विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन-आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ जीएन खान सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित किया। ओपी प्रभारी ने कहा कि हमारे शिक्षक पूरे राष्ट्र के लिए एक धरोहर हैं जो ...