मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। मुंगेर, नगर संवाददाता। शुक्रवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ मुंगेर इकाई की ओर से देश केप्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृषणन के जन्मदिवस पर मनाया जाने वाला प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया गया एवं शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन बड़ी बाजार स्थित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यालय प्रशाल में अध्यक्ष रामदेव प्र. सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुशील कुमार सिंह एवं आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एवं प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके उपरांत 1 सितंबर 2024 से लेकर 31 अगस्त 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले जिले के कुल 2...