बागपत, सितम्बर 6 -- शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को क्षेत्र के स्कूल कालेजों में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज टीकरी में शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी कक्षाओं के गेट पर गुब्बारे बांध सजावट कर गुरु जी का सम्मान किया। वहीं कालेज प्रबंधक संजीव राठी ने सभी अध्यापकों एवं छात्राओं के लिए हलवा आदि व्यंजन बनवाए। छात्राओं ने शिक्षकों से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन पर केक कटवाते हुए पुष्प अर्पित कर गुरुजी का सम्मान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य गीता राठी, अंजीता राठी, संदीप, विवेक पंवार, किरण आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कम्पोजिट विद्यालय इदरीशपुर, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दोघट, सनबीम पब्लिक स्कूल दोघट,सन ब्राइट पब्लिक स्कूल आदमपुर, देव सीनियर सैकेंडरी स्कूल भड़ल, शिव शंकर पब्लिक स्कूल द...