मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए शुक्रवार को स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर गुरुओं की वंदना करने के साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया। छात्र-छात्राओं को डॉ राधाकृष्णन के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए उनके पदचिन्हों का अनुसरण करने का आह्वान किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए कविता पाठ भी किया। शहर के रामपुर तिराहा स्थित स्वामी कल्याणदेव राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में शिक्षक दिवस पर गुरुओं को सम्मानित करते हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। भगवान धनवंतरी का वंदन-पूजन कर कॉलेज प्राचार्या डॉ विनीता त्यागी काो 'संकल्प परिषद परिवार की ओर से मोतियों की माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कॉ...