गोपालगंज, सितम्बर 5 -- -बिहार विकास विद्यालय में ज्ञान-विज्ञान के साथ मना शिक्षक दिवस -विजेता छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित थावे। एक संवाददाता। शहर के काली स्थान के समीप स्थित बिहार विकास विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव और शिक्षकों द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विद्यालय में क्विज और शतरंज जैसी बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्विज के जूनियर व...