आदित्यपुर, सितम्बर 5 -- आदित्यपुर। गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की ओर से शुक्रवार को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया और शिक्षक दिवस को यादगार बना दिया। इस दौरान गुरु के सम्मान में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इंडियन काउंसिल ऑफ फार्मेसी के एग्जीक्यूटिव मेंबर धर्मेंद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब का जमशेदपुर की आरती सुमन शामिल हुई। इससे पूर्व संस्थान की ओर से पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एस राधा कृष्णण के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया। उसके बाद वक्ताओं ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाले। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक शिक्षक ही बेहतर समाज की नींव रख सकता है उन्होंने गुरु शिष्य- परंपरा पर महत्व...