रामनगर, सितम्बर 5 -- रामनगर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुष्कर सोसाइटी ने सम्मान समारोह आयोजित किया। रामनगर क्षेत्र के शिक्षाविदों व समाजसेवियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं व योगदान के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे, भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. देवकी नन्दन जोशी, जीआईसी रामनगर के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य संस्कृत प्रवक्ता डॉ. सत्यप्रकाश मिश्र, अल्फा जिम के संस्थापक प्रशिक्षक परम संधू को सोसायटी की निदेशक पूनम गुप्ता ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जफर सैफी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...