गढ़वा, सितम्बर 6 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की आड़ में अश्लीलता का खुलेआम प्रदर्शन सामने आया है। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा अश्लील गानों पर डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने विरोध जताया है। कार्यक्रम के दौरान डांस और गानों की अश्लीलता को लेकर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर कई प्रबुद्ध नागरिकों और अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की कड़ी आलोचना की है। उक्त मामले को लेकर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस ने कहा कि कार्यक्रम के नाम पर ऐसा आयोजन करना और उसमें शिक्ष...