लखीसराय, सितम्बर 6 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और समारोह के साथ मनाया गया। शैक्षणिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थानों में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। नगर परिषद कार्यालय के सभागार में नगर सभापति डेजी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नगर के विभिन्न विद्यालयों के चयनित शिक्षकों को अंगवस्त्र, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया। वहीं, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, बीडीओ सह बीईओ प्रतीक कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के कुल 77 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रखंड कांग्रेस ...