विकासनगर, अगस्त 31 -- प्रदेश भर में प्राकृतिक आपदा में घायल, पीड़ित लोगों की सहायता के लिए शैक्षिक उन्नयन एवं सामाजिक उत्थान समिति आगे आई है। समिति की ओर से शिक्षक दिवस पर आपदा पीड़ितों के लिए रक्तदान किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष अनंत सोलंकी, सचिव राम नारायण रतूड़ी ने बताया कि हर साल शिक्षक दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है, जिसमें शिक्षकों के साथ ही समाज के अन्य लोग भी बड़ी संख्या में रक्तदान करते हैं। उन्होंने बताया कि बीते पांच साल से समिति की ओर से शिक्षक दिवस पर रक्तदान किया जा रहा है। लेकिन इस बार प्रदेश में जगह-जगह आई प्राकृतिक आपदा में कई लोग घायल हुए हैं। ऐसे में इस बार आपदा पीड़ितों के लिए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से कई परिवारों की खुशियां लौट सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...