पाकुड़, सितम्बर 6 -- महेशपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर पाकुड़-01 में गुरुवार शाम को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, कक्षा सफाई प्रतियोगिता, 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा छद्म शिक्षक बनकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाने, छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका छात्रों ने जमकर आनंद लिया। 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा छद्म शिक्षक-शिक्षिका बनकर बेहतर ढंग से पढ़ाने वालों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान निर्धारित कर पुरस्कार भी प्रदान किया गया। वहीं गुरुवार शाम को विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रिंसिपल इंचार्ज राजेश कुमार साह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्...