सीवान, सितम्बर 6 -- भगवानपुर हाट, एसं। प्रखंड मुख्यालय में मनोकामना माता मंदिर के धर्मशाला में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भोजपुरी भारती के बैनर तले गोष्ठी का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता प्रो. रामअयोध्या प्रसाद ने की व संचालन नागमणि ने किया। इसमें शामिल वक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर विस्तार से चर्चा की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रो. कौशल किशोर, प्रो. डॉ. उमाशंकर साहू, श्रीप्रकाश गुप्ता, भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह, अशोक चौहान, संजय सहनी, विकास यादव व अन्य लोगों उनके किए गए कार्यों की चर्चा की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...