लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता शिक्षक दिवस (5 सितंबर) पर जैसे सरकार ने शिक्षकों को तोहफा दिया, उसी तरह अभियंता भी अभियंता दिवस पर अपने लिए बड़ी घोषणा की उम्मीद सरकार से कर रहे हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वह प्रदेश के ऊर्जा निगमों में विशेषज्ञ बिजली अभियंताओं को शीर्ष प्रबंधन के पदों पर तैनात करने की घोषणा करें। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि बिजली कर्मचारी मुख्यमंत्री से आस लगाए बैठे हैं कि अभियंता दिवस पर वह घोषणा करेंगे कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है। बिजली कर्मी किसी भी चुनौती के समय हमेशा ही कसौटी पर खरे उतरे हैं। चाहे महाकुंभ में निर्बाध बिजली आपूर्ति की बात हो या भीषण गर्मी में देश में सर्...