हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षक दिवस के मौके पर कुमाऊं मंडल में शिक्षकों ने पदोन्नति, स्थानांतरण सहित 34 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध जताया। हल्द्वानी में देर शाम शिक्षकों ने बुद्ध पार्क से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक मौन जुलूस व कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान मंडल भर के पदाधिकारियों ने इसमें भाग लिया। शिक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार ठोस फैसला नहीं करती। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर कुमाऊं मंडल अध्यक्ष डॉ. गोकुल मर्तोलिया, जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, मंडलीय मंत्री रवि शंकर गुसाई, दीपक शर्मा, नीरज चौहान, अनंत राम चौहान, मंडल संरक्षक डॉ. हेम जोशी, हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष हरीश पाठक, मंत्री गणेश जोशी, बेतालघाट ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश रावत, धारी ब्लॉक अध्यक्ष दीप जोशी, मंत्री मुकेश फुलारा, ओखलकांडा ब्ल...