मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामपुर घोघर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने प्रधानाचार्या डॉक्टर ऋचा पाठक के साथ अन्य सहायक अध्यापिकाओं को अपने हाथ से बहुत सुंदर-सुंदर कार्ड,पेन एवं अनेक प्रकार की कलाकृतियां बना कर श्रद्धा पूर्वक उपहारस्वरूप भेंट किए। सभी शिक्षिकाओं ने छात्राओं के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रही कक्षा 12 की छात्रा मन्नाल अर्शी ने सभी के जीवन में गुरु का कितना महत्व एवं कितना योगदान होता है, के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। डॉक्टर ऋचा पाठक ने सभी को समझाते हुए बताया कि आप और हम कोई भी कार्य करते हैं तब उसमें हमें प्रत्येक दशा में सही मार्गदर्शन करने के लिए गुरु की आवश्यकता होती है...