फतेहपुर, नवम्बर 13 -- फतेहपुर। डायट परिसर में आगामी 18 और 19 नवम्बर को कला, क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कला, क्राफ्ट, पेंटिंग, मूर्तिकला, वॉल पेंटिंग, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक, पारंपरिक नृत्य, पपेट शो, अभिनव रंगमंच, काव्य पाठ, प्रदर्शनी होगी। जिसमें नगर क्षेत्र समेत सभी 13 ब्लॉकों के शिक्षक अपनी सृजनशीलता और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक आरती गुप्ता ने बताया कि यह मंच शिक्षकों को मानसिक, नैतिक और सामाजिक विकास का अवसर देने के साथ-साथ विचारों के आदान-प्रदान और कलात्मक परिकल्पना को निखारने का स्वर्णिम अवसर देगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। वहीं नोडल प्रभारी प्रवक्ता मानवेन्द्र सिंह ने ब...