प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- नगर के दो अलग-अलग थानाक्षेत्रों में युवक और 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जान देने वाले युवकों में एक शिक्षक दंपती तो दूसरा इलेक्ट्रिशियन का इकलौता बेटा था। पुलिस के मुताबिक, युवकों का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। नया पुरवा भावापुर करेली निवासी रमेश चंद्र और उनकी पत्नी गायत्री देवी बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक थे। इनके तीन पुत्रों में दूसरे नंबर का 36 वर्षीय ऋतु कुमार अपनी कार चलाकर जीविकोपार्जन करता था। सेवानिवृत्त पिता भी उसके साथ ही रहते थे जबकि मां छोटे बेटे अतुल कुमार के साथ रहती थी। रविवार रात वह अलग दूसरे कमरे में सोया था। सोमवार सुबह स्कूल छोड़ने के लिए बच्चे जगाने गए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई जवाब न मिलने पर रोशनदान से कमरे में देखा गया तो वह पंखे से फांसी पर लटका था...