फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- थाना मक्खनपुर पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने शिक्षक दम्पति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। मुठभेड़ में दोनों घायल हो गए। उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। उनके पास से लूट का सामान बरामद किया। पुलिस की लुटेरों से इकरा अण्डरपास के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस को उनके बारे में पता चला था। पुलिस को बताया गया कि दो लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। प्रभारी थाना मक्खनपुर चमन शर्मा थाना मक्खनपुर तथा प्रभारी एसओजी व सर्विलांस ने अपनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी। पुलिस को मौकते से दो 2 संदिग्ध लोग मिले। पुलिस को देख संदिग्ध लोगों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही की। जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध यु...