लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक टीईटी की अनिवार्यता से राहत दिलाने के लिये क्षेत्रीय विधायक, एमएलसी और सांसद को ज्ञापन देंगे। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि टीईटी के विरोध में दो चरणों का आंदोलन घोषित किया था। पहले चरण के आंदोलन में 10 से 21 सितंबर के बीच शिक्षकों के परिवारजनों ने टीईटी की बाध्यता खत्म करने के लिये प्रधानमंत्री और मुख्यमंन्त्री को पत्र भेजने का कार्यक्रम चलाया गया। दूसरे चरण का अभियान नवरात्र भर चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...