सोनभद्र, सितम्बर 13 -- अनपरा,संवाददाता। श्याम सेवा मण्डल रेनुसागर में शनिवार 13 सितम्बर को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण के वाहक भी हैं। वर्तमान समय में शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है - तकनीकी, नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की चुनौती का दौर है। इसमें शिक्षक की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। केवल एक शिक्षक ही है जो बच्चों में सोचने, समझने और समाज को बेहतर बनाने का दृष्टिकोण विकसित कर सकता है। लायन्स क्लब रेनुसागर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इससे पूर्व क्षेत्र के अनेक शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। लायन्स क्लब रेनुसागर के अध्यक्ष शशि चन्द्र यादव ने अत...