लखनऊ, सितम्बर 4 -- शिक्षक राष्ट्र की धरोहर हैं। शिक्षक विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का निर्माण कर समाज को नई दिशा देते हैं। शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं। बल्कि संस्कार भी प्रदान करते हैं। यह बातें राज्य सभा के सांसद व पूर्व डीजीपी बृजलाल ने गुरुवार को चारबाग स्थित बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह में कहीं। समारोह में सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका 2024- 25 का सुश्री इंदु पांडे सम्मान पुरस्कार नर्सरी की इंचार्ज सीए पति को और नान टीचिंग में श्रीमती माधुरी सरन सम्मान पुरस्कार वी के चौधरी को दिया गया। शिक्षकों ने गुरुकुल से गूगल और अब एआई की ओर शीषक पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. आरके पाण्डे ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक जीवनभर अपने विद्यार्थियों को प्रेरणा देता है। विद्यार्थियों का क...