बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- नालंदा कॉलेज में बीएड के छात्रों को दी गयी विदाई्र फोटो : नालंदा कॉलेज-नालंदा कॉलेज में मंगलवार को विदाई समारोह में शामिल प्राचार्य प्रो. आरपी कच्छवे व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नालंदा कॉलेज में मंगलवार को सत्र 2023-25 सत्र के बीएड के छात्रों को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी। छात्रों को आदर्श शिक्षक बनकर ज्ञान की ज्योति फैलाने का संकल्प दिलाया गया। प्राचार्य प्रो. रघुनाथ प्रसाद कच्छवे व विभागाध्यक्ष डॉ. ध्रुव कुमार ने कहा कि शिक्षक ज्ञान, कौशल व नवाचार का इस्तेमाल करें और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। इससे पहले अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक देश का भविष्य गढ़ते हैं। उन्हें इस जिम्मेवारी का अहसास होना चाहिए। रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिर्वान चटर्ज...