गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को पीजीटी शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें जीव विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए नई तकनीको और विधियों के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सभी छात्रों को शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए विशेष बल दिया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए समावेशी शिक्षा पर विशेष व्याख्यान आयोजित हुआ। एससीईआरटी हरियाणा गुरुग्राम के दिशा-निर्देश अनुसार डाइट प्रिंसिपल सरोज कुमारी दहिया के नेतृत्व में पीजीटी शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डॉ ओमबीर यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अनुरूप आयोजित कि...