रांची, नवम्बर 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज के बीएड विभाग में शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2025-27 की नव प्रवेशित छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्राओं को बीएड पाठ्यक्रम, अनुशासन, नियमों व शिक्षक प्रशिक्षण की मूल भावना से अवगत कराना था। कार्यक्रम में आर्ट्स ब्लॉक की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ रेणु कुमारी ने कहा कि बीएड पाठ्यक्रम सिर्फ अध्यापन की शिक्षा नहीं देता, बल्कि यह व्यक्तित्व के समग्र विकास का माध्यम है। उन्होंने अनुशासन, समयबद्धता और समर्पण को शिक्षक जीवन का आधार बताया। बीएड समन्वयक डॉ प्रज्ञा गुप्ता ने कहा कि एक शिक्षक में ज्ञान, संवेदना और सेवा तीनों गुणों का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे पाठ्यक्रम के दौरान आत्मिक गुणों को जागृत करें ...