साहिबगंज, जुलाई 12 -- मंडरो। यू-डायस प्लस में शिक्षक एवं छात्र माड्यूल 15 जुलाई तक पुर्ण करें उक्त बातें बीपीओ मोहम्मद एहसान अहमद ने सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक से कहा है। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि अभी तक केवल 53 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा ही टीचर मॉड्यूल को सर्टिफाइड किया है जबकि 96 विद्यालयों के प्रभारी द्वारा टीचर मॉड्यूल को पूर्ण करते हुए सर्टिफाइड करना बाकी है।उन्हौने प्रभारी प्रधानाध्यापक से इसे जल्द पूर्ण करने की बात कही ताकि ससमय प्रोफाइल फैसिलिटी के साथ साथ स्टूडेंट मॉड्यूल का कार्य भी 15 जुलाई तक समाप्त किया जा सके।वही उन्हौने बच्चों का युनीफार्म का भी हार्ड एवं साफ्ट कांपी जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...