अररिया, सितम्बर 3 -- अररिया, निज संवाददाता अररिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकनी गरिया में मंगलवार को मधुमक्खियों ने शिक्षक व छात्रों पर हमला कर दिया। इससे पूरे स्कूल कैम्पस में हड़कंप मच गया। इस घटना में स्कूल के प्रधानाध्यापक, एक शिक्षिका, दो छात्र सहित कई लोग मधुमक्खियों के काटने से घायल हो गया।मधुमक्खी कटाने से सभी के शरीर में सूजन और तेज दर्द की शिकायत होने लगी। इसके बाद सभी को तुरंत सदर अस्पताल अररिया लाया गया।जहां सभी का इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर स्कूल परिसर में अचानक मधुमक्खियों का झुंड आ गया और मधुमक्खी शिक्षकों व छात्रों पर हमला बोल दिया। हमले में स्कूल के प्रधानाध्यापक जावेद अख्तर, सहायक शिक्षिका अमृता कुमारी और दो छात्र सौरभ कुमार व निमान गंभीर रूप से प्रभावित हुए।मधुमक्खी के काटने से घायल ...