मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर महाविद्यालय में मंगलवार को 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शैक्षणिक नेतृत्व की भूमिका' विषय पर परिचर्चा हुई। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान-समारोह के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद, पटना के उपाध्यक्ष प्रो. कामेश्वर झा ने कहा कि शिक्षक छात्रों को संतान की तरह समझें। उन्हें मन से पढ़ाएं। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से कहा कि स्वच्छता, सुचिता, विनम्रता, अनुशासन का स्थान जीवन में दें तो बच्चे जरूर सफल होंगे। शिक्षकों को आदर्श बनना चाहिए। उन्होंने कहा राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्विद्यालयों को विकास मद में काफी राशि दी गई है। इस शहर के कई कॉलेजों को भी राशि प्रदान की गई है। रामेश्वर महाविद्यालय को योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कॉलेज के...